मंगलवार

दिल्ली सरकार की नई नौटंकी

दिल्ली सरकार की नई नौटंकी
कहा जाता है कि 'दिल्ली है दिल वालों की' परंतु क्या आज के संदर्भ में इस तथ्य मे कोई सत्यता दिखाई देती है? आज खुले आम सड़कों पर अपराध होते हैं और जनता मूकदर्शक बन कर तमाशा देखती है, सड़क पर एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता है, वो दर्द से तड़प रहा होता और लोग देखते हुए चुपचाप...

शनिवार

ईद मुबारक या पब्लिसिटी (EID Mubarak ya publicity)

ईद मुबारक या पब्लिसिटी (EID Mubarak ya publicity)
  आज हमारे क्रिश्चियन स्कूल मे ईद मनाया गया, क्यों न हो..स्कूल तो सिखाते ही हैं 'सर्व धर्म समभाव' आखिर शिक्षा का मंदिर जो ठहरे! और फिर हमारा स्कूल! वो तो सभी स्कूलों मे सर्वश्रेष्ठ है यहाँ किसी भी धर्म को सम्मान देने मे पीछे नही रहते, मानवता के धर्म के विषय में मैं...

रविवार

मंदिर वहीं बनाएँगे

मंदिर वहीं बनाएँगे
केंद्र में बीजेपी की सरकार के आते ही सभी राम भक्तों की सोई हुई उम्मीदें फिर से जागृत हो उठीं कि अब उन्हें उनके प्रिय श्रीराम लला के भव्य मंदिर से वंचित नही रहना पड़ेगा, उनके राम लला को अब तंबू में नहीं रहना पड़ेगा....कितने दुर्भाग्य की बात है कि हिंदू राष्ट्र हिंदुस्तान...

युग निर्माता कौन (Yug nirmata kaun)

युग निर्माता कौन (Yug nirmata kaun)
शिक्षक तो है युग निर्मातापर कहीं न वो पूजा जाता ाकोटि-कोटि प्राणियों में,शिक्षा की ज्योति जगाता है,अंध मार्ग में इस जग केज्ञान का दीप जलाता है ाएक युग रचना का रचनाकार,नही चाहता युग पर अधिकार,पर कहीं नही है जय-जयकार ाजय है तो बस उस श्रेणी की,जो युगदृष्टा बन भरमाते हैं,देकर...