मिलकर सब मनाएँ दिवाली....
हाट और बाजार सजाया
चहुँदिशि में है रौनक छाया
जन-जन का है मन हरषाया
दीवाली का धूम मचाया
लक्ष्मी पूजन की तैयारी
में डूबी है नगरी सारी
घर का कोना-कोना धोया
हर रंग में खुशी संजोया
मिष्ठान्नों की सजी दुकानें
खील बताशे और खिलौने
बर्फी पेड़े रस मलाई
बालूशाही...
मिलकर सब मनाएं दीवालीई
