जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ..
लो आ गई आज
माखन मिश्री वाली सुबह
वो दही हांडी की शाम
वो वसुदेव की मथुरा
वो नन्द बाबा का गाम
वो यमुना का कूल
वो कदंब की डारी
वो गोपियन का उलाहना
सुनती जसुमति महतारी
नटखट कन्हैया की
बंसी सुनती गैया
कान्हा की तुनक पर
रीझती यशोदा...
जन्माष्टमी
