शुक्रवार

आजा मैया मेरे द्वार

आजा मैया मेरे द्वार
 मन मेरा माँ रहा पुकारआजा मैया मेरे द्वार।।दुर्भावों का कर संहारभर दे  मैया ज्ञान अपार।।अँखियाँ तुझको रहीं निहारचाहूँ दर्शन बारंबार।।मुझ पर कर मैया उपकारसदा करूँ तेरा सत्कार।।कभी न छूटे तेरा आसतुझमें अटल रहे विश्वास।।मन मेरा तेरा आवासबस तेरी ममता की प्यास।।सदा...

मंगलवार

वो खाली बेंच (नव प्रकाशित पुस्तक)

वो खाली बेंच (नव प्रकाशित पुस्तक)
खाली बेंच के आसपास से शुरू होकर उसी के इर्द-गिर्द घूमती, उसी में सिमटती, उसके खालीपन को पूरित करती और फिर खाली की खाली रह जाती...एक अधूरे जीवन के खाली मन के साथ...क्या इस खाली बेंच की रिक्तता कभी भरेगी...आइए जानते हैं 'वो खाली बेंच' के साथ...जी हाँ मेरी नव प्रकाशित पुस्तक...

प्रतिस्पर्धा या प्यार

प्रतिस्पर्धा या प्यार
अनु आज छः महीने बाद ससुराल से आई है, घर में माँ के अलावा कोई नहीं है, फिरभी चारों ओर अपनापन बिखरा हुआ है। बेटी के लिए तो मायके की मिट्टी के कण-कण में ममता का अहसास होता है। न जाने क्यों शादी से पहले तो ऐसा अहसास कभी नहीं हुआ था अनु को जैसा अब हो रहा था। पहले तो अपने माँ-बाबा...

शुक्रवार

देश के लाल 'लाल बहादुर शास्त्री' को शत-शत वंदन

 देश के लाल 'लाल बहादुर शास्त्री' और बापू जी की जयंती के पावन अवसर पर दोनों को शत-शत वंदन🙏✍️एक लाल है इस देश का तो दूजे इसके पिता बने,अपने मतानुसार दोनों ने, अपने-अपने कर्म चुने।सत्य अहिंसा का इक प्रेरक दूजा कर्मयोग सिखलाए,जय-जवान, जय-किसान का नारा जन-जन तक फैलाए।स्वाधीन...