आहत होती घर में माता
गर सम्मान न मिल पाए,
उसके पोषित पुत्र सभी अब
गैरों के पीछे धाए।
हिन्दी की भी यही दशा है
आज देश में अपने ही,
सर का ताज न कभी बनेगी
टूट गए वो सपने ही।।
हिन्द के वासी हिन्दुस्तानी
कभी हार ना मानेंगे,
राष्ट्रभाषा हिन्दी हो ये
बच्चा-बच्चा जानेंगे।।
आज...
राष्ट्रभाषा हिन्दी हो
