गुरुवार

मोदी जी आप कैसे सोते हैं....


मोदी जी आप कैसे सोते हैं
वैसे तो दिन के बीस घंटे आपके
देश के नाम ही होते हैं
फिरभी शत्रु आपके हर पल
नई साजिशें रचते हैं
देश के भीतर रहकर शत्रु
पड़ोसी मुल्क की सरपरस्ती करते हैं
हर दिन हर घड़ी आप
चक्रव्यूह में घिरे होते हैं
मोदी जी आप कैसे सोते हैं..

जितना अधिक आप स्वयं को
देश हित में समर्पित करते हैं
उतना ही आप कुचक्रों के
घेरे में फँसते जाते हैं
देश के भीतर देश के बाहर
आपके शत्रु बढ़ते जाते हैं
चोर-चोर मौसेरे भाई की
कथा सत्य कर दिखलाते हैं
मोदी जी आप कैसे सोते हैं...

क्या भय नहीं लगता है आपको
आने वाली नई सुबह की
कई नए चक्रव्यूहों से
क्या दिल नहीं घबराता है आपका
कब अनीतिकारी कौरव घेर लें
कौन कृष्ण सारथी है आपका
कौन आपका सुरक्षा चक्र
क्या आप भी हम जनता के जैसे
हर पल आशंका में घिरे होते हैं
मोदी जी आप कैसे सोते हैं....
मालती मिश्रा
चित्र साभार...गूगल से

Related Posts:

0 Comments:

Thanks For Visit Here.