शुक्रवार

पगडंडी मेरे गाँव की



वो टेढ़ी-मेढ़ी 
कहीं संकरी तो
कहीं उथली-सी
पगडंडी
गाँव के मुहाने से
शुरू होकर
खेतों के मोड़ों से
होती हुई
बगीचे को दो हिस्सों
में बाँटती
दूसरे गाँव में
पूरे हक से प्रवेश
करती 
अल्हड़ बाला-सी
कभी दाएँ 
तो कभी 
बाएँ
बलखाती 
इठलाती-सी
अन्जाने गाँवों में भी
पहचान बनाती
लोगों के दिलों में
उतरती हुई
अन्य ग्रामों के
खेतों बगीचों
को बाँटती काटती
लोगों की
आवाजाही को सुगम
बनाती
सड़कों के 
लंबे मार्ग को
छोटा बनाती हुई
कहाँ से शुरू
कहा खत्म
होगी
ये किसी को नहीं
बताती
हमारी प्यारी
पगडंडी
आज भी गाँवों
से हमारी 
पहचान कराती
कितनी ही पुरानी
हो पर
दिल से 
भुलाई न
जाती
मेरे गाँव की
वो सँकरी 
उथली बलखाती
पगडंडी
@मालतीमिश्रा
चित्र साभार... गूगल से

Related Posts:

  • यह सत्य सनातन है कि अच्छाई को बार-बार परीक्षा के मार्ग से गुजरना प… Read More
  • ढूँढ़ते रह जाओगे ईमानदारी की बातें  सुकून भरी रातें मानवता की सौगातें ढूँ… Read More
  • किस ओर जा रहा देश मेरा...... किस ओर जा रहा देश ये मेरा..... जिसने दिया शून्य का ज्ञान जिसप… Read More
  • चहुँ ओर रहे प्रकाश का बसेरा हर पल बना रहे खुशियों का सवेरा … Read More

2 टिप्‍पणियां:

  1. इन्हीं टेढ़ी मेढ़ी पगडंडियों से तो मिट्टी की खुशबू आती है जिससे ज़िदगी का एहसास होता है, वरना शहर के सपाट सड़क की भीड़ में हम जाने कहाँ खो गये है।
    बहुत सुंदर रचना मालती जी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हौसला आफ़ज़ाई के लिए शुक्रिया श्वेता जी🙏

      हटाएं

Thanks For Visit Here.