शनिवार

आया सावन


जल भर भर ले आए मेघा
घटा घिरी घनघोर
दादुर मोर पपीहा बोले
झींगुर करता शोर।।

रिझरिम रिमझिम बरसे सावन
लगे नाचने मोर
टर टर करते दादुर निकले
धूम मची चहुँओर ।।

प्यास बुझी प्यासी धरती की
मनहि रही हरषाय
तप्त हृदय की तृषा मिटी अब
हिय शीत हुआ जाय।।

तड़ तड़ करती बूँदें देखो
तरुवर को नहलाय
मंद हवा के पवन झकोरे
नव संगीत सुनाय।।
मालती मिश्रा 'मयंती'

Related Posts:

  • वो नहीं आया  *वो नहीं आया* ठीक-ठीक तो याद नहीं पर नवंबर या दिसंबर का महीना … Read More
  • मैं देश के लिए जिया जिया मैं देश के लिए मरा मैं देश के लिए उठा मैं देश के लिए गिरा मैं … Read More
  • निशि सौ वाट का बल्ब खपरैल की छत से लटकते हुए दस बाई दस के उस रसोई के लि… Read More
  • घायल होती मानवता चीख पड़ी है, जाति-धर्म बन आपस में रोज लड़ी है। लालच … Read More

11 टिप्‍पणियां:

  1. लाजवाब.... बहुत बढ़िया रचना।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर मीता अनुप्रास अलंकार से सुसज्जित लावण्य रचना।

    चम चम चमके बिजुरिया
    बादल घड़ड़ घड़काय
    ऐसे बरसे सावन सुरंगा
    मन ताक धिनक हुई जाय।



    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपके स्नेह की सदा आभारी रहूँगी मीता🙏

      हटाएं

Thanks For Visit Here.