रविवार

हम भारत के वासी हैं

हम भारत के वासी हैं
ये सदा गर्व से कहते हैं,
पर वीर जवानों के कारण ही
हम सदा सुरक्षित रहते हैं।

स्वजनों का स्नेह छोड़कर
ये सीमा पर डटे ये रहते हैं,
सर्दी गर्मी या वर्षा हो
सब हंस-हंस कर सहते हैं।

हम चैन से घरों मे सोते हैं क्योंकि
वो रातों को जागते हैं,
घर की सुरक्षा देकर हमको
खुद खुले अंबर तले रहते हैं।

हमारी सुरक्षा की खातिर वो
अपनी परवाह न करते हैं
आंधी, शीत, वर्षा या तूफां
सदा उपस्थित रहते हैं।

हे भारत नंदन वीर धरा के
मैं तुमको अभिनंदन करती,
एक-एक बलिदान तुम्हारे
को शत-शत वंदन करती।।
मालती मिश्रा 'मयंती'✍️

Related Posts:

  • अरु..भाग-२ प्रिय पाठक!प्रथम भाग में आपने पढ़ा कि सौम्या को किसी स्त्री के स… Read More
  • अरु... भाग-४ "मैं पहले सोचती थी कि आत्महत्या करने वाले कायर होते हैं वो अपनी … Read More
  • अरु.. (भाग-१)उपन्यास...इस उपन्यास के माध्यम से आइए चलते हैं अरुंधती के साथ उसके सफर… Read More
  • उठो लाल  शीर्षक- उठो लालउठो लाल अब सुबह हो गई देखो कलियाँ भी खिल आईं… Read More

3 टिप्‍पणियां:

Thanks For Visit Here.