बुधवार

दिल आखिर तू क्यों रोता है....2

दिल आखिर तू क्यों रोता है

जीवन मानव का पाकर
जो इस दुनिया में आते हैं
जैसे कर्म करते इस जग में
वैसा ही फल पाते हैं
तेरे किए का क्या फल होगा
ये कब किसके वश में होता है
दिल आखिर तू क्यों रोता है...

जीवन दिया जिस जगत पिता ने
उसने संघर्ष की शक्ति भी दी
कष्ट दिए गर उसने हमको तो
पार निकलने की युक्ति भी दी
माना कि कष्ट प्रबल होता है
पर धैर्य ही अपना संबल होता है
दिल आखिर तू क्यों रोता है.....

यह जीवन एक तमाशा है
हर मोड़ पे आशा और निराशा है
आशा का सूर्य उदय जब होता
तम रूपी निराशा छट जाती है
टूट जाए जो धैर्य का संबल
जीवन वो कभी न सफल होता है
दिल आखिर तू क्यों रोता है......
#मालतीमिश्रा

Related Posts:

  • खाली बेंच सी जिंदगी  खाली बेंच सी जिंदगीउस पुराने से दिखते मकान के बाहरपेड़ों के झुरम… Read More
  • अरु..भाग-२ प्रिय पाठक!प्रथम भाग में आपने पढ़ा कि सौम्या को किसी स्त्री के स… Read More
  • अरु.. (भाग-१)उपन्यास...इस उपन्यास के माध्यम से आइए चलते हैं अरुंधती के साथ उसके सफर… Read More
  • उठो लाल  शीर्षक- उठो लालउठो लाल अब सुबह हो गई देखो कलियाँ भी खिल आईं… Read More

14 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर मीता आश्वासन देती बहुत गहरी पंक्तियाँ।
    धैर्य और सहनशीलता का पाठ पढाती ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मीता बहुत खुशी हुई कि आप ब्लॉग पर आए आपकी टिप्पणी मुझे प्रेरणा देती है। अति आभार मीता। 🙏

      हटाएं
  2. नमस्ते,
    आपकी यह प्रस्तुति BLOG "पाँच लिंकों का आनंद"
    ( http://halchalwith5links.blogspot.in ) में
    गुरूवार 22 मार्च 2018 को प्रकाशनार्थ 979 वें अंक में सम्मिलित की गयी है।

    प्रातः 4 बजे के उपरान्त प्रकाशित अंक अवलोकनार्थ उपलब्ध होगा।
    चर्चा में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आइयेगा ज़रूर।
    सधन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Ravindra Ji बहुत-बहुत आभार मेरी पंक्तियों को सम्मिलित करने तथा सूचित करने के लिए।

      हटाएं
  3. सार्थक रचना प्रिय मालती जी | सस्नेह ----

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रेनू जी हौसला अफजाई के लिए सादर आभार।🙏

      हटाएं
  4. उत्तर
    1. ब्लॉग पर आपका स्वागत है लोकेश जी, प्रोत्साहन के लिए तहेदिल से शुक्रिया🙏

      हटाएं
  5. वाह्ह्ह...बेहद शानदार...सुंदर रचना मालती जी👌👌

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शवेता जी आपका प्रोत्साहन लिखने को प्रेरित करता है, आभार आपका🙏

      हटाएं
  6. बहुत सुन्दर, सार्थक रचना....
    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुधा जी बहुत-बहुत शुक्रिया, निस्संदेह आपके प्रोत्साहन स्वरूपी शब्द मेरी लेखनी को बल देते है. धन्यवाद🙏

      हटाएं
  7. वाह
    क्या खूब
    बधाती हो धीरज संग आश्वासन से देती हो
    जीवन पथ पर सहज भाव चलने का
    आवाह्न से करती हो ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सखी क्या उत्साह बँधाती हो!
      दिल में उम्मीद जगाती हो,
      खो चुके जो निराशा के वन में
      बड़ी सहजता से आप उन्हें तम से
      छीन लाते हो।
      साधुवाद सखी।🙏

      हटाएं

Thanks For Visit Here.