रविवार

अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन हेतु सभी नवांकुर/प्रतिष्ठित साहित्यकार आमंत्रित

सभी साहित्यकार सादर आमंत्रित हैं
*********************************************************************
आर्य लेखक परिषद् और साहित्य परिवार के संयक्त तत्वावधान में
अखिलभारतीय साहित्यकार सम्मलेन
1-2 सितंबर,  2018 (शनिवार एवं रविवार)
विषय : वर्तमान लेखन और वैदिक वांग्मय
स्थान: आर्यसमाज एवं गुरुकुल, आर्यनगर, पहाड़गंज रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली.
**********************************************************************
दो दिवसीय अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन। 
************************************************************************
*** परिचर्चा एवं कार्यशाला ***
************************************************************************
* सम्मेलन में हिंदी साहित्य एवं लोक साहित्य के सभी साहित्यकार आमंत्रित हैं।
* हिंदी साहित्य एवं पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ कलमकारों के साथ मूल्य परक चर्चा.
* हिंदी साहित्य एवं वैदिक वांग्मय की विभिन्न विधाओं की मूल्य एवं विचार जानने का सुअवसर.
* देशभर के वरिष्ठ एवं नवोदित साहित्यकारों के साथ खुले संवाद का सुअवसर. 
* देश भर में जीवंत, संग्रहणीय एवं लक्ष्य परक लेखन की मुहिम का हिस्सा बनने का सुअवसर।
* पुस्तक लेखन से प्रकाशन तक की प्रक्रिया को समझने का अवसर।
विभिन्न पुस्तकों के विमोचन का साक्षी बनने का अवसर
**************************************************************************
* यह एक आवासीय सम्मेलन है।  अतः प्रतिभागी को 31 अगस्त 2018 की शाम 5 बजे तक सम्मेलन स्थल पर पहुंचना होगा।  और 2 सितम्बर 2018 को शाम 5 बजे सम्मेलन का समापन होगा।  इतने समय तक सम्मेलन स्थल पर सभी सहभागी रचनाकारों।  के रहने खाने की व्यवस्था रहेगी।  रहने के लिए पुरुष एवं महिला साहित्यकारों की व्यवस्था अलग अलग होगी। 
*सभी सम्मिलित साहित्यकारों का प्रतीक चिह्न दे कर सम्मान किया जाएगा।  एवं प्रतिभागिता प्रमाणपत्र भी दिये जाएंगे। 
*सभी लेखकों को रचना पाठ का अवसर दिया जाएगा।
*यह आयोजन देश भर में साहित्यकारों के आपसी सरोकार को विकसित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है जो पूरी तरह रचनाकारों के आपसी सहयोग के आधार पर ही आयोजित किया जा रहा है अतः प्रत्येक प्रतिभागी के लिए  रुपये 500 मात्र सहयोग राशि तय की गयी है।  आयोजन के सभी खर्च सभी प्रतिभागियों से साझा किये जाते हैं। 
*कृपया अपना पंजीकरण १५ अगस्त तक अवश्य करा लें. क्योंकि सम्मलेन में व्यवस्था के आधार पर निश्चित संख्या में ही प्रतिभागियों को सम्मलित किया जाना है. जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तय किया जाएगा.
आज ही अपना नाम, आयु, स्थान और किस विधा में लिखते हैं आदि की जानकारी अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ या तो ईमेल करें या व्हाट्सएप्प पर सन्देश छोड़ें.
*आपका आवेदन मिलते ही आपको सहयोग जमा करने का निवेदन भेजा जाएगा।  सहयोग आते ही आपकी प्रतिभागिता आरक्षित समझी जाएगी। क्योंकि सम्मेलन स्थल और सुविधाएं सीमित है अतः अधिकतम 150 साहित्यकारों को ही सम्मेलन में सम्मिलित किया जा सकेगा। अतः यथा शीघ्र आवेदन करें। 
******************************************
व्हाट्स एप नम्बर
9599323508
ईमेल: sahitypariwar@gmail.कॉम
************************************************
कार्यक्रम संयोजक :
श्री अखिलेश आर्येन्दु जी  (81787 10334)
श्रीमती मालती मिश्रा जी ( 9891616087)
योगेश समदर्शी ( 9599323508)

0 Comments:

Thanks For Visit Here.