मंगलवार

कर दूँ अर्पण


मेरे रोम-रोम में भारत है,
हर धड़कन में जन गण मन।
बना रहे सम्मान देश का,
कर दूँ अर्पण तन-मन -धन।

आँख उठाकर देखेगा जो,
दुर्भावना धारण कर।
नहीं देखने लायक होगा,
फिर कुछ भी वह जीवन भर।

वीर जवान हैं इसके प्रहरी,
पहरा देते सीमा पर।
तज मोह अपनी माता का,
होते कुर्बान भारत माँ पर।

हाथों में उठाए ध्वज देश का,
गाते हैं मिल जन-गण-मन।
बना रहे सम्मान देश का,
कर दूँ अर्पण तन-मन-धन।

चित्र साभार... गूगल से
मालती मिश्रा मयंती✍️

Related Posts:

2 टिप्‍पणियां:

Thanks For Visit Here.