मंगलवार

जोकर


तुम सब जैसा मानव मैं पर,
अपनी कोई पहचान नहीं।
जोकर बन सभी हँसाता हूँ,
अपने भावों को दबा कहीं।

दिल में बहता गम का सागर,
होंठों पर हँसी जरूरी है।
तन्हा छिप-छिपकर रोते हैं,
बाहर हँसना मजबूरी है।

जोकर बन खुशियाँ बाँटी हैं,
दुहरा जीवन हम जीते हैं।
यूँ बूँद-बूँद रिसते गम को,
हम घूँट-घूँट कर पीते हैं।

पहना चेहरे पर चेहरा,
अपना चेहरा छिपाते हैं।
हिय दर्द भरा घन उमड़े जब,
हम नव खुशियाँ बरसाते हैं।

चित्र साभार.. गूगल से
©मालती मिश्रा 'मयंती'✍️


Related Posts:

6 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 14/05/2019 की बुलेटिन, " भई, ईमेल चेक लियो - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सूचित करने के लिए आभार शिवम् जी

      हटाएं
  2. सबको हँसाने के लिए अपना ग़म दबाये रखते हैं ये जोकर...
    सुचिंतन@

    जवाब देंहटाएं
  3. उत्तर
    1. विकास नैनवाल जी प्रतिक्रिया देकर उत्साह बढ़ाने के लिए आभार।

      हटाएं

Thanks For Visit Here.