शनिवार

आई आहट आने की

आई आहट आने की
ऊषा के मुस्काने की
रक्तिम वर्ण बिखराने की
तारक के छुप जाने की
मयंक पर विजय पाने की
तमी के तम को हराने की
विजय ध्वज लहराने की
सोई अवनी को जगाने की
ओस के मोती बिखराने की
सूरज के मुस्काने की
रश्मिरथी के आने की
आई आहट आने की

कलियों के खिल जाने की
पुष्पों के महकाने की
मधुपों के गुनगुनाने की 
नदिया के लहराने की
वृक्षों के चँवर डुलाने की
विहगों के मंगल गाने की
कोयल के कूक सुनाने की
अरुण का तेज बढ़ाने की
चहुँदिशि स्वर्ण सजाने की
सूरज के मुस्काने की
रश्मिरथी के आने की
आई आहट आने की
मालती मिश्रा

3 टिप्‍पणियां:

Thanks For Visit Here.