अश्वत्थ ऊपर उठ रहा
मानों हाथों में पकड़े भगवा ध्वज
धरणी ने भी कर्तव्य निभाया
हरियाली दे हरा रंग बिखराया
सागर क्यों कर रहता पीछे
मध्य में श्वेत पटल वो खींचे
हम मनुष्यों को पीछे छोड़
प्रकृति ने स्वतंत्रता दिवस मनाया
धरती अंबर ने मिलजुल कर
देखो अद्भुत तिरंगा फहराया
प्रकृति ने कलियाँ और फूल बरसाया
खग-विहग ने जनगण मंगल गाया
मन देख-देख पुलकित हुआ
लो फिर स्वतंत्रता-दिवस है आया
मालती मिश्रा
0 Comments:
Thanks For Visit Here.