इक हाथ में मटकी दूजे में रई है
रूप अधिक मनभावन भई है
स्वर्ण पात्र माखन को भरो है
बंसी भी इक ओर धरो है
कान्हा तेरो रूप सलोनो
देख-देख मन पुलकित भयो है।
बदरा ऊपर आस लगाए
उमड़-घुमड़ तोहे छूवन चाहे
भोर किरन भई बड़ भागी
अपनी आभा को तुम फैलायो
श्याम वर्ण काया पर कान्हा
नीलवरण पटका अधिक सुहायो
दिवा-रात्रि के मिलन ने जैसे
स्वर्ण-रजत की छवि बिखरायो
देख-देख छवि अति सुघड़ सलोनो
मन बार-बार तुम पर बलि जायो
मालती मिश्रा
0 Comments:
Thanks For Visit Here.