सोमवार

हर हिंदुस्तानी के दिल में 
बस हिंदुस्तान होना चाहिए 
न कोई हिंदू न मुसलमान होना चाहिए 
तिरंगे की शान में करे जो कोई गुस्ताखी 
उनका फिर न कहीं 
नामोनिशान होना चाहिए।
#मालती

Related Posts:

2 टिप्‍पणियां:

  1. वाह मीता चंद पंक्तियों मे सारा सार कह दिया।
    जय हिंद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपको ब्लॉग पर देखकल मन प्रफुल्लित हो गया मीता, आपका आने से उत्साह दोगुना हो जाता है। हृदय से आभार मीता।

      हटाएं

Thanks For Visit Here.