बुधवार

सावन आया

घिरी चारों दिशाओं में
घटाएँ आज सावन की
सखियाँ गाती हैं कजरी
राग पिया के आवन की

कृषक का बस यही सपना
बदरी झूम-झूम बरसे
प्यास धरती कि बुझ जाए
खेत-खलिहान सब सरसे।।

तपन धरती कि मिट जाए
सखी मधुमास है आया
कजरी और झूले संग
विपदा केरल की लाया।।

मालती मिश्रा 'मयंती'✍️

Related Posts:

  • बेटा जन इन माँओं ने भारत माँ की सेवा में खपा दिया लानत होगी सरकार पर … Read More
  • शत-शत नमन कितने ही घरों में अँधेरा हो गया सूख गया फिर दीयों का तेल उजड़ गई… Read More
  • अधूरा न्याय आज सब गर्वित हो कहते हैं निर्भया को न्याय मिल ही गया, कुछ लोगों की नज… Read More
  • मन की पाती भोर हुई जब कलियाँ चटकीं डाली पर चिड़ियाँ चहकीं, पत्तों ने खिड़… Read More

10 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 23.8.2018 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3072 में दिया जाएगा

    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. या खुदा तेरा ये करिश्मा
    कहीं धूप कहीं छाया।

    पश्चमी राजस्थान में सुखा
    और केरल में भयंकर बाढ।

    सुंदर रचना।
    समसामयिक का समावेश

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अपने विचारों से अवगत कराने के लिए सादर आभार रोहिताश जी

      हटाएं
  3. आया तो है पर झूमता-गाता नहीं, तांडव मचाता

    जवाब देंहटाएं
  4. अलग-अलग रूप सावन के
    बहुत अच्छी सामयिक रचना

    जवाब देंहटाएं

Thanks For Visit Here.