मंगलवार

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

2018 की विदाई..
करो विदाई की तैयारी जाने वाले साल का,
कुछ पूरे कुछ अधूरे ख्वाबों की सौगात का।
अब तो बीता साल बस यादों में रह जाएगा,
क्योंकि गया पुराना साल अब ना आएगा।।

2019 का स्वागत..
जी भरके सत्कार करो सब आने वाले साल का,
आओ मिलकर कसमें खाएँ देश के सुंदर हाल का
नई उम्मीदें ख्वाब नए मन में जो तू सजाएगा,
आने वाला साल नया वही सौगातें लाएगा।।

मालती मिश्रा 'मयंती'✍️

Related Posts:

0 Comments:

Thanks For Visit Here.