और अच्छे निर्णायक हैं
अमानुषता के समाज में
मानवता के परिचायक हैं
देते उत्तम शिक्षा सबको
सबके दिलों पर छाए हैं
बना माध्यम रेडियो को
'मन की बात' बताए हैं
करो विकास गाँवों का
किसानों को राह दिखाते हैं
ग्राम-विकास में देश का हित है
सबको ये समझाते हैं
चिड़ियों के दाना-पानी का भी
प्रबंध करवाते हैं
छोटे-छोटे बच्चों को भी
ये सत्कर्म सिखाते हैं
पहुँच शिखर पर भी ये
अपनी धरती पर पैर टिकाए हैं
गरीबों के उद्धार के पथ पर
जनता का ध्यान दिलाए हैं
जल का महत्व जल की सुरक्षा
सबको ये समझाते हैं
जल संचय के नए-नए
युक्ति ये बतलाते हैं
देश में आय के नए-नए
उपाय लेकर आते हैं
पर्यटन-भ्रमण के विस्तृत
लाभों पर ध्यान आकृष्ट करवाते हैं
पाकर जिनको धन्य हुए हम
वो देश का मान बढ़ाते हैं
न सिर्फ देश के भीतर लोगों
वो विश्व के नेता कहलाते हैं ।।
साभार....मालती मिश्रा
नरेन्द्र मोदी जी सही अर्थों में हमारे देश के, हमारी संस्कृति के, भारतीय संस्कारों के एक सफल नायक हैं।
जवाब देंहटाएंसत्य कहा आपने मनीष जी और यही वजह है कि उन्हें चौतरफा विद्रोह झेलना पड़ रहा है क्योंकि सत्य की राह कठिन ही होती है
जवाब देंहटाएंसत्य कहा आपने मनीष जी और यही वजह है कि उन्हें चौतरफा विद्रोह झेलना पड़ रहा है क्योंकि सत्य की राह कठिन ही होती है
जवाब देंहटाएं