बुधवार

रिश्तों की डोर


हाथ से रिश्तों की डोर छूटी जाती है
लम्हा दर लम्हा दूरी बढ़ती जाती है
जितना खींचो इसको ये 
उतनी ही फिसलती जाती है 
ढीली छोड़ दें तो
राह भटक जाती है
कोई तो समझाए ये
कैसे संभाली जाती है?
हाथों से रिश्तों की डोर छूटी जाती है

तिनका-तिनका करके 
बनाया था जो घरौंदा
वक्त की आँधी 
बिखेरने लगी है उसको
प्रेम प्यार के तिनकों का
अस्तित्व मिटा जाता है
एक-एक तिनका
आँधी में उड़ा जाता है
अपनी थी जो दुनिया
बेगानी नजर आती है
हाथों से रिश्तों की डोर छूटी जाती है
कोई तो बताए कैसे संभाली जाती है
मालती मिश्रा

0 Comments:

Thanks For Visit Here.