मंगलवार

दिल ढूँढ़ता है...


मँझधार में फँसकर किनारों को ढूँढ़ते हैं
पतझड़ के मौसम में बहारों को ढूँढ़ते हैं |
दिल ढूँढ़ता है उसे जिसे पाना नहीं आसाँ,
क्या-क्या जतन किया बताना नहीं आसाँ 
छूने को तेरा साया उन दरो-दिवारों को ढूँढ़ते हैं, 
पतझड़ के.......

देखे थे हमने सपने जो हद से निकल कर, 
वो मुट्ठी में बंद रेत सी गिर जाए जो फिसलकर 
खोलकर मुट्ठी हम उन दरारों को ढूँढ़ते हैं, 
पतझड़ के........

कण्ठ में भरने को चिड़िया का चहकना 
मन चाहे पहनने को चाँद-तारों का गहना |
बंद पलकों में पले सपने नजारों को ढूँढ़ते हैं 
पतझड़ के.........

नाजुक कोपलों पे सजी ओस के बूँदों की बारात,
धरती पे बिखरी हरियाली से तारों की मुलाकात|
बंद आँखों से हम उन नजारों को ढूँढ़ते हैं 
पतझड़ के मौसम में बहारों को ढूँढ़ते हैं....

मालती...मिश्र

Related Posts:

  • उठो लाल  शीर्षक- उठो लालउठो लाल अब सुबह हो गई देखो कलियाँ भी खिल आईं… Read More
  • अरु..भाग-२ प्रिय पाठक!प्रथम भाग में आपने पढ़ा कि सौम्या को किसी स्त्री के स… Read More
  • अरु... भाग-४ "मैं पहले सोचती थी कि आत्महत्या करने वाले कायर होते हैं वो अपनी … Read More
  • अरु.. (भाग-१)उपन्यास...इस उपन्यास के माध्यम से आइए चलते हैं अरुंधती के साथ उसके सफर… Read More

5 टिप्‍पणियां:

  1. मँझधार में फँसकर किनारों को ढूँढ़ते हैं।
    पतझड़ के मौसम में बहारों को ढूँढ़ते हैं ।
    देखे थे हमने सपने जो हद से निकल कर,
    बंद आँखों से हम उन नजारों को ढूँढ़ते हैं ......बहुत उम्दा रचना है । अकुलाहट सी.....

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस सुंदर प्रतिक्रिया और ब्लॉग पर पधारने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी इस सुंदर प्रतिक्रिया और ब्लॉग पर पधारने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. बेनामी01 फ़रवरी, 2023

    अति सुन्दर रचना।

    जवाब देंहटाएं

Thanks For Visit Here.