शनिवार

मिलन की प्यास

नाजुक पंखुड़ियों पर झिलमिलाते 
शबनम से मोती
मानो रोई है रजनी जी भर कर 
जाने से पहले
या अभिनंदन करने को 
प्रियतम दिनेश का
धोई है इक-इक पंखुड़ी और पत्तों को 
पथ में बिछाने से पहले
पाकर स्नेहिल स्पर्श 
रश्मि रथी की पहली रश्मि पुंजों का
खिल-खिल उठे है प्रसून 
मधुकर के गुनगुनाने से पहले
लेकर मिलन की प्यास दिल में 
छिपी झाड़ियों कंदराओं में
इक नजर देख लूँ प्रियतम दिवाकर को 
ताप बढ़ जाने से पहले
नाजुक मखमली पंखुड़ियाँ 
ज्यों खिल उठती हैं किरणों के छूते ही
छा जाती वही सुर्खी रजनी के गालों पे 
अरुण रथ का ध्वज लहराने से पहले
पकड़ दामन निशि नरेश शशांक का 
हो चली बेगानी सी अनमनी
विभावरी रानी थी सकल धरा की जो 
दिवा नरेश भानु के आने से पहले।
मालती मिश्रा

Related Posts:

  • मैं ही सांझ और भोर हूँ.. अबला नहीं बेचारी नहीं मैं नहीं शक्ति से हीन हूँ, शक्ति के जितने पैमान… Read More
  • दहक रहे हैं अंगार बन इक-इक आँसू उस बेटी के धिक्कार है ऐसी मानवत… Read More
  • प्रश्न उत्तरदायित्व का... हम जनता अक्सर रोना रोते हैं कि  सरकार कुछ नहीं करती..पर कभी नहीं… Read More
  • चलो अब भूल जाते हैं जीवन के पल जो काँटों से चुभते हों जो अज्ञान… Read More

3 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" सोमवार 17 अक्टूबर 2016 को लिंक की गई है.... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद यशोदा जी।

      हटाएं
    2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      हटाएं

Thanks For Visit Here.