सोमवार

सुप्रभात🙏🏵️🙏
🌺🌿🌺 🍁🌷🍁 🌻🍂🌹🏵️
अलसाए मन के अंधियारे से
प्रात की स्फूर्ति का हुआ जो मिलन
नव आस जगा मन मुदित हुआ
पाकर नव प्रभा का आचमन
पूरब में क्षितिज सिंदूरी हुआ
दिवापति दिनकर का हुआ आगमन।
फैली  स्वर्णिम आभा चहुँदिश
दमक उठा धरती और गगन
निस्तेज निष्प्राण हो चुके थे जो तत्व
पुलक उठे पाकर नव जीवन
🌺🌿🌺🍁🌹🍁🌸🌷🌸🍂🌱🏵️
#मालतीमिश्रा, दिल्ली

Related Posts:

  • जागो वीर.... रक्त है उबल रहा हृदय अब सुलग रहा देशभक्ति रगों में जब-जब उबाल मारती ज… Read More
  • नारी तू ही जग जननी, तुझमें शक्ति अपार। तुझसे ही जीवन चले, चलता है संस… Read More
  • आज हिन्दू ही हिन्दू का शत्रु बना हुआ है कहीं ब्राह्मण तो कहीं दलित बन… Read More
  • फ़र्ज चारो ओर घना अंधेरा फैल चुका था हाथ को हाध सुझाई नही दे रहे थे। ऐसे… Read More

4 टिप्‍पणियां:

  1. वाह सुनहरी सा काव्य, ज्यों सूर्य मे तूलिका डूबोकर लिख दिया हो आभा युक्त।
    शुभ दिवस मीता।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मीता आपके स्नेहिल टिप्पणी और उत्साहित कर देने वाली प्रतिक्रिया के लिए दिल से आभार🙏

      हटाएं
  2. हर शब्द अपनी दास्ताँ बयां कर रहा है आगे कुछ कहने की गुंजाईश ही कहाँ है बधाई स्वीकारें
    बहुत दिनों बाद आना हुआ ब्लॉग पर प्रणाम स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं

Thanks For Visit Here.