रविवार

सुप्रभात🙏

अंधकार मिट रहा निशिचर छिप रहे
पूरब दिशा में फैली अरुण की लाली है।

तेज को मिटाने वाली निराशा जगाने वाली
बुराई की परछाई गई रात काली है।

तारागण छिप गए चाँद धुँधला सा हुआ
जाती हुई रजनी का हाथ अब खाली है।

सभी प्राणी जाग रहे आलस को त्याग रहे
पुरवा पवन देखो बही मतवाली है।।
मालती मिश्रा, दिल्ली✍️

8 टिप्‍पणियां:

  1. बिती रात अब भोर सुहानी,
    सुबह के स्वागत का सुंदर गान मीता।
    अप्रतिम।

    जवाब देंहटाएं
  2. अति सुन्दर आशा का संचार जगाती प्रभाती ...मालती जी सुप्रभात

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छी है......जीवन में एक नई आशा जगती है

    जवाब देंहटाएं
  4. मनोरम भोर दर्शन !!!!!!!!!!

    जवाब देंहटाएं

Thanks For Visit Here.