रविवार

प्रकृति की शोभा

प्रकृति की शोभा......
यह अरुण का दिया
ला रहा विहान है,
रक्त वर्ण से मानो
रंगा हुआ वितान है।
पवन मदमस्त हो चली
झूमकर लहराती गाती,
बिरह वेदना मधुकर की
अब मिटने को जाती।
अमराई पर झूल-झूल
कोकिल मधुर तान सुनाए,
महुआ रवि पथ में
कोमल पावन कालीन बिछाए
देख शोभा भास्कर की
लता खुशी से तन गई,
अति आनन्द सही न जाए
वृक्ष से लिपट गई।
कलियों ने खोले द्वार
निरखतीं शोभा अरुण की,
भरकर अँजलि में मकरंद
प्यास बुझाएँ मधुकर की।
पाकर मधुर स्पर्श अरुण की
तटिनी भी छलकी जाए,
कल-कल करती सुर-सरिता
स्वर्ण कलश भर-भर लाए।
कर स्नान प्रकृति तटिनी में
स्वर्ण वर्ण हुई जाती है,
अति मनभावन रूप सृष्टि की
शब्दों में न कही जाती है।।
मालती मिश्रा

Related Posts:

  • अधूरा न्याय आज सब गर्वित हो कहते हैं निर्भया को न्याय मिल ही गया, कुछ लोगों की नज… Read More
  • माँ जब-जब मुझको हिंचकी आती तब याद माँ तेरी थपकी आती जब तपती धूप सिर पर … Read More
  • लेखनी स्तब्ध है... लेखनी स्तब्ध है मिलता न कोई शब्द है गहन समंदर भावों का जिसका… Read More
  • मन की पाती भोर हुई जब कलियाँ चटकीं डाली पर चिड़ियाँ चहकीं, पत्तों ने खिड़… Read More

2 टिप्‍पणियां:

  1. धन्यवाद यशोदा जी मेरी रचना को शामिल करके मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  2. धन्यवाद यशोदा जी मेरी रचना को शामिल करके मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए।

    जवाब देंहटाएं

Thanks For Visit Here.